Top News

CG: कुएं में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत



कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 4 साल के मासूम प्रशांत यादव की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रशांत अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पास ही स्थित कुएं में नहाने चला गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जब प्रशांत डूबने लगा तो उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और मौके से भागकर आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं से मासूम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के समय प्रशांत के माता-पिता दोनों काम पर गए हुए थे। जैसे ही उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post