जानकारी के मुताबिक, जब प्रशांत डूबने लगा तो उसके साथ मौजूद अन्य बच्चे घबरा गए और मौके से भागकर आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुएं से मासूम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के समय प्रशांत के माता-पिता दोनों काम पर गए हुए थे। जैसे ही उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Post a Comment