Top News

हमलावरों ने पहले पिलाई शराब, फिर ईंट और डंडे से वार कर किया अधमरा

जौनपुर. जफराबाद थाना क्षेत्र के माधव पट्टी गांव में डंडे और ईंट से मारकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि माधव पट्टी गांव के रहने वाले गुरु प्रसाद यादव बुधवार को कजगाव बाजार में बैठे हुए थे. उनके साथियों ने उन्हें शराब पिलाई और अपनी बाइक पर बैठकर माधव पट्टी में ही स्थित रेलवे लाइन के फाटक के पास ले गए. जहां आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने डंडे और ईंट से मारकर गुरू प्रसाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. यहां से घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के करीब आधे घंटे बाद गुरु प्रसाद की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पहले पैसे के लेनदेन को लेकर हमलावरों से कुछ विवाद हुआ था.

Post a Comment

Previous Post Next Post